- बीडीओ व प्रभारी चिकित्साधिकारी ने संबंधित कर्मीयों के साथ बैठक कर दी जानकारी
राष्ट्रनायक न्यूज़।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रोक थाम को लेकर प्रखण्ड में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया। इस बाबत बीडीओ प्रशांत कुमार, व प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि इस बार जिला प्रशासन गांधी जयंती के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर को कोविड-19 के टीकाकरण महाअभियान के रूप में मना रही हैं जिसके सफल आयोजन को लेकर प्रखण्ड के 10 पंचायतों में कुल 30 कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। जिसमें टीकाकरण से वंचित लोगों के साथ साथ खासकर कोविड-19 टीकाकरण के दूसरा डोज से वंचित लोगों को टीकाकरण के दोनों डोज पूर्ण कराने की व्यवस्था की गई है। टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लेने वाले लोगों के लिए प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक एएनएम के साथ इस बार 6- 6 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस बार टीकाकरण महाअभियान के सफल आयोजन को ले प्रखण्ड क्षेत्र के शिक्षक, जिविका दीदी, आशा दीदी, आंगनबाड़ी, सेविका, आशा फैसिलिटेटर के साथ- साथ, आवास सहायक, किसान सलाहकार, रोजगार सेवक, विकास मित्र, को अपने अपने पंचायत क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर केन्द्रों पर लाने की जिम्मेवारी बीडीओ ने दी है। उन्होंने ने बताया कि हर हाल में सबसे 8 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जानी है। टीकाकरण केन्द्रों पर आवश्यक उपस्कर की व्यवस्था के लिए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया है। प्रखण्ड के स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया की जिला से कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन के लिए 4 हजार 3 सौ वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। केन्द्रों पर सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी