राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन पंचायत समिति कक्ष में बनाये गए नामांकन काउंटर पर शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों से 16 महिला समेत 31 अभ्यर्थियों ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। डुमरी पंचायत से अमरेंद्र सिंह की पत्नी रितु रानी ने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद महिलाओं के विकास व उत्थान के लिए पंचायत में कार्य करेंगी। गरीबों को उनका हक मिले और भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक संघर्ष करेंगी। वहीं नारायणपुर पंचायत से निवर्तमान बीडीसी सदस्य नागेंद प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद श्री प्रसाद ने कहा कि पिछले चुनाव में मुझे जनता भरपूर समर्थन मिला और उन्होंने ही मुझे चुनकर बीडीसी सदस्य बनाया। मैं उनके हक के लिए बराबर संघर्षशील रहा हूँ। इस बार भी जनता का भरपूर समर्थन व प्यार मिल रहा है। वहीं तरैया पंचायत के पश्चिमी भाग से युवा प्रत्याशी विजय पासवान ने अपना नामांकन दाखिल किया। श्री पासवान ने कहा कि युवाओं के उत्थान और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कार्य कर पंचायत से लेकर प्रखंड तक संघर्ष करूँगा। वहीं नामांकन के प्रथम दिन 11 महिला और 6 पुरुष अभ्यर्थियों ने बीडीसी पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। इस तरह अबतक विभिन्न पंचायतों के 27 महिला प्रत्याशी और 21 पुरूष प्रत्याशी पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी