- बीडीओ के प्रयास से अब रात्रि में भी जगमगाएगा परिसर
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। लंबे अर्से के बाद तरैया प्रखंड परिसर जगमग हो गया है। 30 सितम्बर से पूरा प्रखंड परिसर दूधिया प्रकाश के जगमग हो गया। प्रखंड परिसर में जगह जगह लाइट लगाया गया है। नव पदस्थापित बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह के प्रयास से प्रखंड परिसर रौशन हुआ है। पहले रात्रि में पूरा परिसर में अंधेरा छाया रहता था। योगदान के बाद नव पदस्थापित बीडीओ श्री सिंह ने पूरे परिसर की सफाई कराया तथा प्रखंड परिसर को जगमग करने का संकल्प लिया था। बता दें नए भवन के निर्माण के बाद पूरे परिसर में दर्जनों सोलर लाइट लगाया गया था। जिसके बाद तत्कालीन डीएम ने नए भवन का उद्घाटन किये थे। उद्घाटन के लगभग एक माह के अंदर लगभग सभी लाइट या तो चोरी हो गया या खराब हो गया। तब से पूरे परिसर में अंधेरा छाया रहता था। उसके कुछ दिन बाद बिजली लगी। लेकिन लाइट केवल कार्यालय में हीं जलता था। कार्यालय बंद हो जाने के बाद लाइट ऑफ कर कर्मचारी चले जाते थे और रात्रि में पूरे परिसर में अंधेरा कायम हो जाता था। उधर से गुजरने वाले लोगों को परिसर में डर लगता था। नव पदस्थापित बीडीओ ने इस समस्या को गम्भीरता से लिया और नए ढंग से प्रखंड परिसर को जगमग करने व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया। इसके बाद पूरे परिसर में जगह जगह लाइट लगाया गया। इसके साथ ही नए सिरे से कार्यालय में भी लाइट व पंखे की व्यवस्था की गई। गुरुवार से लाइट जलने लगा और पूरा परिसर दूधिया लाइट से जगमग हो गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा