राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड कार्यालय में चल रहे नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों के 29 मुखिया उम्मीदवार और 23 सरपंच उमीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दूसरे दिन भागवतपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया मुकेश कुमार यादव ने नामांकन किया। नामांकन के बाद मुकेश कुमार यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में मुझे जनता का भरपूर समर्थन व प्यार मिला। जिसके बदौलत पूरे पांच साल भागवतपुर की जनता की सेवा किया और पंचायत को विकसित पंचायत बनाया। इस बार भी अगर जनता का समर्थन और प्यार मिलता है तो निश्चित रूप से विकास कार्य होंगे। नारायणपुर पंचायत से निर्वतमान मुखिया तारकेश्वर राय ने नामांकन के बाद कहा कि हमेशा से गरीब व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते आ रहा हूँ। उनके लिए लड़ाई जारी रहेगी, पंचायत में स्वरोजगार स्थापित कर लोगों को आत्म निर्भर कर हर घर में रोजगार पैदा करना मेरा मुख्य लक्ष्य है। चैनपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया जयश्री देवी ने नामांकन के बाद कहा कि पिछले पांच सालों से मैं मुखिया हूँ, कभी भी उच-नीच जात-पात की राजनीति नहीं कि, पंचायत का सर्वांगीण विकास ही मेरा मुख्य उद्देश्य रहा है। इस बार भी मुझे जनता का भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है। चुनाव जीतने के बाद महिलाओं के उत्थान के लिए महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जायेगा। उनके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। अगर जनता का भरपूर समर्थन और प्यार मिला तो पंचायत को आदर्श पंचायत व गांव बनाने की पूरी कोशिश करूंगी। पोखरेड़ा पंचायत से निर्वतमान मुखिया मीरा शर्मा और डेवढ़ी पंचायत से निर्वतमान मुखिया रीना देवी तथा प्रियंका सिंह समेत विभिन्न पंचायतों से 29 मुखिया प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं सरपंच पद के लिए भागवतपुर पंचायत से राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, बिगन राय, पचरौड़ पंचायत से सीतेश कुमार शशि, पचभिण्डा पंचायत से नेहा देवी, इंदु देवी, डेवढ़ी पंचायत से गुंजन सिंह, चिंता देवी समेत विभिन्न पंचायतों से 23 सरपंच पद के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं प्रथम दिन 10 मुखिया और 5 सरपंच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसके बाद अबतक मुखिया पद के 39 उम्मीदवार तथा सरपंच पद के 28 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वही प्रथम दिन के अपेक्षा दूसरे दिन नामांकन के लिए अभ्यर्थियों और उनकी समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई थी। पूरी नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रखंड मुख्यालय के सभी एग्जिट पॉइंट को बास-बल्लों से घेरकर शील कर दिया गया था तथा सभी एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी। अभ्यार्थियों के नामांकन के लिए एकमात्र मुख्य रास्ता बनाया गया था जिस पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गया थे। नामांकन के लिए केवल प्रत्याशी व प्रस्तावक तथा समर्थकों को ही अंदर जाने की इजाजत थी। इस दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया कृष्ण कुमार सिंह नामांकन काउंटरों पर निरीक्षण करते नजर आये। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम कुमार तिवारी, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अगस्त कुमार पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा