राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र में छपरा-सिवान एनएच 531 पर हंसराजपुर स्थित स्वतंत्रता सेनानी अम्बिका दादा द्वार के समीप बाइक दुर्घटना में रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा गांव निवासी दूधनाथ राय के पुत्र शैलेश कुमार नामक युवक घायल हो गया। इस बीच एकमा थाने की गश्ती पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से घायल युवक को पुलिस वाहन से लाकर एकमा सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। बताया जाता है कि शैलेश कुमार बाइक से एकमा थाना क्षेत्र के भुअरपुर गांव अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान शैलेश कुमार की बाइक अनियंत्रित होकर कर पलट गई। जिससे बाइक चालक शैलेश कुमार घायल हो गया। डॉ. आयुष्मान ने बताया कि घायल युवक की हालत में सुधार हो रहा है। बहरहाल, घायल युवक शैलेश खतरे से बाहर है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा