राष्ट्रनायक न्यूज।
रसूलपुर (सारण)। स्थानीय गांधी पब्लिक लाईब्रेरी, रसूलपुर में अधिवक्ता शशिभूषण त्रिपाठी की अध्यक्षता मे गांधी जयंती मनाई गई।मौके पर रसूलपुर चट्टी के पांच युवा उद्यमियों को गांधी सम्मान पत्र तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उद्यमी-संजय कुमार सोनी, मनीष कुमार सोनी, संजीत कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार कुशवाहा तथा अश्विनी कुमार मिश्रा को सम्नानित करते हुए अधिवक्ता शशि भूषण ने कहा कि गांधी जी स्वरोजगार के हिमायती थे। रसूलपुर के चहुमुंखी विकास में व्यावसायियों का बहुत बड़ा योगदान है। ये व्यावसायी घर पर ही रहकर अपने पैतृक रोजगार के साथ अन्य रोजगार से जुड़े हैं और अन्य व्यावसायियों को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर डा नागेन्द्र सिंह, सुरेंद्र भास्कर, लालबाबू दूबे, भुटटू सोनी उपस्थित थे। उधर योगिया हाईस्कूल में प्रधानाचार्य लाल बाबू तिवारी की अध्यक्षकता गांधी जयन्ती मनायी गई। वरिष्ठ शिक्षक कृतमाला, उमेश पाठक, सुनील राम, रामेश्वर गोप आदि थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन