राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा समर्पण अभियान के तहत पर्यावरण समिति के तत्वावधान में शहर के राजेन्द्र सरोवर तालाब की साफ- सफाई की गई। प्रधानमंत्री के मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक का 20 वर्षों का सफर पूरा करने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 20 दिन का कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण के माध्यम से देश के सभी नदी और तालाब का सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से छपरा के विधायक डा. सीएन गुप्ता, जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष सह गोपालगंज प्रभारी अशोक कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह सिवान प्रभारी रणजीत कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी सह पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजन यादव, नितेश कुमार, अखिलेश्वर सिंह आदि शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन