राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शनिवार को वैश्य जागरण मंच के तत्वावधान में सत्य और अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के सरल, ईमानदार और “जय जवान जय किसान” का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती शहर के कलवार मोड़, गांधी चौक छपरा में धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में देश के दोनों महान सपूतों के तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज रहे। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान, सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी विरेन्द्र साह मुखिया, राम नारायण साह, झरिमन राय, भाजपा नेता धर्मेन्द्र साह, पूर्व जिला पार्षद राजू गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, आरबीएस पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीलम कुमारी, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश सचिव रमेश प्रसाद उर्फ छठीलाल प्रसाद, केके वैष्णवी, छपरा की प्रख्यात अभिनेत्री वैष्णवी कुमारी एवं शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे-बच्चियों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार ब्याहुत तथा मंच संचालनकर्ता पूर्व पार्षद डॉ संतोष कुमार शर्मा थे। धन्यवाद ज्ञापन वैश्य समाज छपरा के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा कुमार वैष्णवी ने किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी