प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू के राष्टीय सेवा योजना के तरफ से राजेन्द्र सरोवर छपरा को गोद लिया गया है।उक्त आशय का निर्णय लेते हुए रविवार को जेपीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा फैसला किया गया कि राजेन्द्र सरोवर को गोद लेकर इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के क्रम में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली के नेतृत्व में राजेंद्र सरोवर पर स्वच्छता अभियान चलाकर विश्वविद्यालय की ओर से डस्टबीन भी लगाया गया। कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने कहा कि आगामी रविवार को वे क्षतिग्रस्त हुए सभी बेंच को व्यक्तिगत रूप से ठीक करवाऐंगे। इसके लिए कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र, डॉ रमेश कुमार, डॉ राजश्री,डॉ अलीना अली तथा अन्य सभी कार्यक्रम में उपस्थित वालंटियर को इसकी सूचना दे दिया गया है। इस कार्य मे प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, जूही, अनामिका आदि वालंटियर अपने साथियो के साथ अभूतपूर्व योगदान प्रदान किए।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम