- दुर्गा पूजा समिति गठित
राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। कोहड़ा बाजार पर दुर्गापूजा समारोह पूर्वक मनाने को लेकर शिव मंदिर पोखरा स्थित धर्मशाला परिसर में मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा की अध्यक्षता में व्यवसायियों एवं ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसमें सर्व-सम्मति से पूर्व की तरह भव्य तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दुर्गा पूजा मनाने निर्णय लिया गया। इस दौरान एक दुर्गा पूजा समिति का भी गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से ओम प्रकाश कुशवाहा अध्यक्ष, मनोज प्रसाद उपाध्यक्ष, मृत्युंजय पुरी सचिव, विनोद कुमार ब्याहुत उप सचिव, सचिंद्र प्रसाद, अजय कुमार ब्याहुत, मनोज कुमार साह, पंकज कुमार सिंह, पप्पू गुप्ता संयुक्त रूप से कोषाध्यक्ष एवं मन्नान खां, डॉ. दिलीप प्रसाद एवं श्रीकांत सिंह समिति के संरक्षक चुने गए। बैठक में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा