राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर/ जनताबाजार (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित गंडकी नदी का पानी गांव में घुसकर तबाही मचा दिया। जिससे कई परिवारों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इस संबंध में मिर्जापुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात से गंडकी नदी का पानी ओवर फ्लो होकर बांध पारकरके गांव में घुस गया तथा धीरे- धीरे गांव के पूरब टोला को अपने चपेट में ले लिया। जब बांध टूटने की खबर ग्रामीणों को मिली तो सामाजिक कार्यकर्ता हरिशंकर सिंह, सरपंच हरदेव राम, वार्ड सदस्य सुनिल साह आदि ने बांध ऊंचा कर पानी को रोकने का प्रयास किया। फिरभी पानी बहने से बाज नहीं आया, नतीजा यह हुआ कि सुरेंद्र बैठा के महल्ले में जितने भी परिवार थे, आनन-फानन में भागकर ऊंचे स्थान पर आकर अपनी जान बचाये। सुनीता देवी ने बताया कि सारा अनाज-लकड़ी वैगरह घर में पानी घुस जाने से बर्बाद हो गया तथा बृहद जल-जमाव के कारण शौच वैगरह में काफी परेशानी है। वहीं शारदा देवी ने बताया कि अभीतक शासन-प्रशासन या कोई जन प्रतिनिधि हमलोगों की बिगड़ी हालत के बारे में कोई पूछने तक नहीं आया। हालांकि मौके पर उपस्थित मुखिया बब्बली देवी के पत्ति सुरेंद्र मांझी ने बांध टूटने वाली घटना से अंजान बताते हुए कहा कि जब घटना की जानकारी समाजसेवी हरिशंकर सिंह ने दिया तो वह शीघ्र घटना स्थल पर पहुंचे तथा बांध की मरम्मत शीघ्र कराने का आश्वासन दिए। इस मौके पर युगलकिशोर राय, सुधांशु राय सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा