पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखण्ड के 15 पंचायत में नामांकन के बाद हुए स्क्रूटनी में कुल 17 प्रत्याशी का नामांकन त्रुटि के कारण रदद् किया गया। जिसमे मंगलवार को ग्राम पंचायत सदस्य 5, ग्राम कचहरी सरपंच 1 एवं ग्राम कचहरी पंच के 11 नामांकन रदद् हुआ। 15 मुखिया पद के लिए 182 नामांकन में 108 महिला एवं 74 पुरुष उम्मीदवार ने नामांकन किया है जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए 169 नामांकन में 73 महिला एवं 67 पुरुष उम्मीदवार शामिल है। वार्ड सदस्य के लिए 1045 नामांकन में 545 महिला एवं 500 पुरुष थे जिसमे 5 नामांकन रदद् हुआ जबकि पंच के लिए 460 नामांकन में 11 स्क्रूटनी में छंटा जबकि सरपंच के लिए 98 नामांकन में एक रदद् हुआ है । मौके पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो आसिफ ने बताया कि बुधवार को नामांकन वापसी के बाद के बाद पता चलेगा कितने उम्मीदवार पंचायत चुनाव के मैदान में है । हालांकि कई उम्मीदवार के मतदाता सूची में नाम एवं जाति को लेकर अन्य उम्मीदवारों ने आपत्ति जताई है जो चर्चा में है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा