पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सीएचसी में रोगियों के इलाज की व्यवस्था फिसड्डी होने में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एवं विभिन्न जाच की सुविधा नही होना भी सहायक है। सारण के सुदूर तीन जिला के सीमा पर अवस्थित मशरक में सरकारी स्वास्थ सेवा कागज तक सिमट कर रह गया है। चिकित्सक एव स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से जूझ रहे अस्पताल में रोगी कल्याण को लेकर जरूरी सेवा सिर्फ सरकारी घोषणाओं में दबकर रह जाता है। तभी तो पिछ्ले कुछ महीनों पहले लाखों रुपए का लगा एक्सरे मशीन दिखावे की वस्तु बनकर रह गई है। पिछले एक सप्ताह से एक्सरे प्लेट नही होने के कारण एक्सरे सेवा बन्द है। 6 माह पूर्व अस्पताल परिसर में आउटसोर्सिंग के द्वारा एक्सरे चलाया जाता था लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध आधुनिक एक्सरे मशीन लगा तब अस्पताल अपने टेक्नीशियन से चलवाने लगा। लेकिन महीने में एक दो दिन चला एक्सरे कक्ष हमेशा बन्द रहने लगा। प्रतिदिन दर्जनो मरीज अस्पताल के इमरजेंसी एवं आउटडोर में दिखाने के बाद एक्सरे के लिए निजी क्लिनिक में भारी भरकम रकम देने को विवश होते है। टेक्नीशियन विनोद राम ने बताया कि लो वोल्टेज एवं पावर समस्या रहती है जिससे काम बाधित रहता है। इधर एक सप्ताह से एक्सरे प्लेट नही है जिसे मंगाने के लिए चिकित्सा प्रभारी को कहा गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा