संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया। वहीं निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड पदाधिकारी के विरोध में जम कर नारेबाजी की। निर्वाचन पदाधिकारी पर धांधली करने का आरोप लगाया गया। आपको बता दें कि मांझी प्रखंड में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था। जिसका मतगणना 1 अक्टूबर को किया गया था। हारे प्रत्याशियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतगणना के लिए मतगणना केंद्र छपरा में बुलाया गया। हम लोग सुबह से बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। लेकिन हम लोगों को नहीं बुलाया गया। आधी रात बीतने के बाद जब अपने मतगणना की जानकारी ली गई तो बताया गया कि आप लोगों की मतगणना हो चुकी है। और रिजल्ट टांग दिया गया। इसके विरोध में जब प्रत्याशियों ने हंगामा किया तो प्रशासन के सहयोग से उन्हें खदेड़ दिया गया। प्रत्याशियों को बिना मतगणना हॉल में बुलाए मनमानी ढंग से रिजल्ट आउट कर दिया गया। हंगामा एवं विरोध में जिला परिषद मांझी भाग 4 के प्रत्याशी समेत डुमरी, मरहा, कौरुधौरु, इनायतपुर, सोनबरसा आदि पंचायतों के बीडीसी प्रत्याशी शामिल थें। ये लोग पुनः मतगणना कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा