प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश नारायण एवं डॉ राममनोहर लोहिया के जीवन दर्शन पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यशाला के आयोजन का उद्घाटन जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक अली करेंगे। उक्त जानकरी देते हुए पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ लालबाबू यादव ने बुधवार को बताया कि वर्तमान समय में नई पीढ़ी के युवकों को लोकनायक जय प्रकाश नारायण एवं डॉ राम मनोहर लोहिया के जीवन ,दर्शन एवं आंदोलन से परिचित कराने के लिए जेपी स्मृति पखवारा के तहत 07 अक्टूबर से लेकर 09 अक्टूबर तक राम जयपाल कॉलेज परिसर स्थित लक्ष्मी नारायण यादव अध्धयन केंद्र में तीन दिवसीय शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन जेपीयू, छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली करेंगे। कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ‘जेपी और लोहिया के विचारों का तुलनात्मक अध्ययन’, पूर्व सांसद शिवानन्द तिवारी ‘लोकनायक जयप्रकाश नारायण’, पूर्व विधानपरिषद सदस्य डॉ. प्रेमकुमार मणि ‘लोहिया का सांस्कृतिक पक्ष, डॉ. चन्दन श्रीवास्तव ‘लोहिया: हिन्दू बनाम हिन्दू’ एवं डॉ. लालबाबू यादव ‘जयप्रकाश नारायण का जीवनवृत्त’ प्रकरण पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। साथ ही इस दरम्यान प्रश्नोत्तरी ,संदेह व समाधान सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता बिहार विधानपरिषद सदस्य प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव तथा संचालन डॉ. दिनेश पाल करेंगे। तकनीकी सहयोग ई. अभिषेक नारायण द्वारा किया जायेगा। प्रतिभागियों का पंजीकरण 7 अक्टूबर, 2021 को अध्ययन केंद्र में किया जाएगा।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा