राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे कालोनी से स्टेशन पर तैनात ट्रैक मेंटेनर मनोज कुमार यादव की पैशन प्रो बाइक चोरी हो गयी। इस संबंध में रेलवे कर्मचारी मनोज कुमार यादव द्वारा एकमा स्टेशन पर तैनात जीआरपी सहित जीआरपी थाना छपरा जंक्शन पुलिस को सूचना दी गई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि वह रेलवे कर्मचारी के रूप में एकमा स्टेशन पर कार्यरत हैं। वह अपनी बाइक संख्या बीआर 29 एस-2327 को रेलवे कॉलोनी में लॉक करके छपरा-सिवान रेलखंड पर स्थित अपनी ड्यूटी कार्यस्थल 353/7-8 पर कार्य कर रहे थे। इस दौरान उसकी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। वहीं बाइक चोरी की सूचना के बाद जीआरपी अपनी जांच-पड़ताल जुट गई है। वहीं रेलकर्मी द्वारा अपने विभागीय उच्चाधिकारियों को भी बाइक चोरी की सूचना दी गई है। वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष ने बाइक चोरी का आवेदन मिलने से इंकार किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा