राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 5 अक्टूबर को एक वीडियो जिसमें एक महिला के साथ छेड़खानी करते हुए कई लड़के दिखाई दे रहे थे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एवं ट्विटर पर भी कई लोगों द्वारा शेयर किया गया। इसकी सूचना सोशल मीडिया, कई मीडियाकर्मियों एवं पुलिस मुख्यालय के व्हॉटसएप ग्रुप के माध्यम से पुलिस अधीक्षक, सारण को प्राप्त हुई थी। वायरल वीडियो में एक महिला के साथ सरेराह ही अश्लीलता की हदें पार कर दी गईं। महिला चिल्लाती रही और आधा दर्जन मनचले उसकी साड़ी खींचते रहे। अभद्रता की हदें पार करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट्स से छेड़खानी करते रहे और वह अपने आप को किसी तरह बचाती रही। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई और तत्क्षण वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई के लिए विशेष टीम गठित किया गया। जिला में कार्यरत CCSMU (Cyber Crime and Social Media Unit) को भी यह कार्य दिया गया। विश्लेषणोपरांत वीडियो में दिखाई देने वाला मोटरसाईकिल दरियापुर क्षेत्र का पाया गया, जिसके आधार पर स्थानीय लोगों के मदद से वीडियो में महिला के साथ छेड़खानी करने वाले लड़को की पहचान की गई। घटना में कुल 06 लड़के शामिल थे, उन सभी की पहचान हो गयी है तथा उनमें से चार (04) अभियुक्तों की गिरफतारी कर ली गई है। थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना के स्वलिखित बयान के आधार पर 06 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान की जा रही है। गिरफतार 04 अभियुक्तों के अलावे अन्य 02 अभियुक्त की भी गिरफतारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है तथा उन्हें भी शीघ्र ही गिरफतार कर लिया जाएगा। दो दिन पहले महिला के साथ छेड़खानी का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस तक भी पहुंच गया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण के एसपी संतोष कुमार ने साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट की विशेष टीम गठित कर जांच का आदेश दिया। 6 अभियुक्तों में से पुलिस ने 4 को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में दरियापुर थानाध्यक्ष ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। एसपी ने बताया कि महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में वायरल वीडियो से की गई पहचान के आधार पर गिरफ्तार चार अभियुक्तों में दरियापुर थाना क्षेत्र के अकिलपुर गांव के राकेश कुमार, सामनचक के अरविंद कुमार, नीतीश कुमार, अमोद कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि वहीं इस मामले में दो अन्य अभियुक्तों की पहचान की गई है। दरियापुर थाना क्षेत्र के अखिल पुर गांव निवासी विद्या राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार व किशोर राय के पुत्र गुड्डू राय का भी नाम इसमें शामिल है।




More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा