- शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु पूरे गरखा प्रखण्ड में विभिन्न प्रकार से कुल 2000 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों / बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
- तृतीय चरण में होने वाले गरखा प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु पूरे प्रखण्ड के 01- सुपर जोनल , 12 जोनल , 46 सेक्टर में विभक्त कर
- दण्डाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की गई है प्रतिनियुक्ति।
- जिला , अनुमण्डल एवं थानास्तर पर Quick Response Team एवं 55 मोटरसाईकिल दस्ता का किया गया गठन।
- चार Layer में की गई है गश्ती व्यवस्था।
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2021 के तृतीय चरण में गरखा प्रखंड में दिनांक 08 अक्टूबर को मतदान होना है। चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु विगत दिनों से सारण पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पंचायत निर्वाचन 2021 को भयमुक्त , निप्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी मतदान केन्द्रों, भवनों पर पुलिस पदाधिकारी, कर्मी तथा दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त गरखा प्रखंड अंतर्गत 01 सुपर जोनल, 12 जोनल, 46 सेक्टर में विभक्त कर दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है । सभी पंचायत में 02 सेक्टर , प्रत्येक पंचायत पर 01 जोनल तथा प्रत्येक प्रखण्ड पर 01 सुपर जोनल पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया है । सभी मतदान केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है जिसमें कुल 2 हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी,कर्मी की तैनाती की गई है । अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला, अनुमंडल एवं थानास्तर पर Quick Response Team एवं मोटरसाईकिल दस्ता गठित की गयी है, जो त्वरित कार्रवाई करेगी। गश्ती व्यवस्था 04 Layer में सुनिश्चित की गई है। विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से धारा 107/ 110 द० प्र० स० के अन्तर्गत कुल 32645 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई एवं धारा 116 (3) के तहत् 5051 व्यक्तियो पर बाउण्ड डाउन की कार्रवाई की गई है। सुरक्षा व्यवस्था की चाक – चौबंद व्यवस्था के साथ अन्य सभी प्रकार के प्रबंध कर लिये गये है। सारण जिला पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह तैयार है तथा स्वच्छ , भयमुक्त , शांतिपूर्ण एवं सूरक्षित मतदान ( चुनाव ) संपन्न कराने को लेकर कृत संकल्पित है। आम मतदाताओं से अपील है कि निप्पक्ष , निर्भिक एवं भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग ले कोविड –19 को देखतें हुए जारी दिशा – निर्देश का पालन करे किसी के प्रलोभन या भय में नहीं आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं० 06152-232307 पर सूचित कर सकतें है। किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं०-06152-242411 पर संपर्क कर सकते है।





More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी