- एक-दूसरे से मिलते वक्त दो गज की दूरी का अक्षरश: पालन करना बहुत जरूरी: सिविल सर्जन
- मिलावटी खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल करने से सेहत का हो सकता है नुकसान: डीपीएम
एक-दूसरे से मिलते वक्त दो गज की दूरी का अक्षरशः पालन करना बहुत जरूरी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया दुर्गा पूजा जैसे त्यौहार के मौके पर बाजारों सहित सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रह कर ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। कोविड-19 प्रबंधन के चार सूत्र हर किसी को अपने व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। सबसे पहला यह कि मास्क को अनिवार्य रूप से पहनना है। एक-दूसरे से मिलते वक्त दो गज की दूरी का अनुपालन अक्षरशः पालन करना बहुत जरूरी हैं। पर्व-त्यौहारों के कारण ज्यादा लोग दुकानों पर खरीदारी करने आएंगे। ऐसे में दुकानदारों को ग्राहक के साथ निश्चित रूप से दूरी का ख्याल रखते हुए सामान देना और कोरोना संक्रमण ना फैले, इसके लिए यत्र-तत्र थूकने से परहेज करना होगा। इसके साथ ही अनावश्यक रूप से किसी भी वस्तु या अन्य सामग्री को छूने से बचने की जरूरत है। आवश्यकता अनुसार दिन में अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोते रहना होगा। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि वे जिस दुकान से वह सामानों की खरीददारी कर रहे हैं, वहां के दुकानदार या अन्य कर्मियों द्वारा मास्क व ग्लब्स पहना गया है या नही। ग्राहकों द्वारा खरीदी गई वस्तुओं को देने के बाद उसे सैनिटाइजर का प्रयोग करता रहना है। ऐसा नही होने की स्थिति में उसके यहां से सामानों की खरीददारी करना जान को जोखिम में डालने के बराबर है। कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करने से आपके संक्रमित होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। वहीं, भीड़-भाड़ वाली दुकानों में बिल्कुल भी प्रवेश न करें
मिलावटी खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल करने से सेहत का हो सकता है नुकसान: डीपीएम
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया पर्व त्यौहार के मौसम में दर्शन के समय बाज़ारों में खाद्य पदार्थों या वस्तुओं की मांग सबसे ज्यादा रहती है। क्योंकि घर से बाहर भ्रमण के दौरान रेस्टोरेंट या छोटे-छोटे दुकानों में खाने वालों की भीड़ आम बात सी हो जाती हैं। ऐसे में यदि ख़रीदारी करते समय या होटलों, रेस्टोरेंट में खाते समय सतर्कता नहीं बरती गई तो मिलावटी खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल से हमारे सेहत का नुकसान हो जाता है। इसलिए मिलावट से बचने के लिए विश्वसनीय कंपनी द्वारा तैयार खाद्य वस्तुएं ही खरीदने का प्रयास करें। हालांकि कई ऐसी चीजें हैं जो कंपनी द्वारा तैयार नहीं की जाती हैं। ऐसे में विश्वसनीय दुकानों से ही सामानों को खरीदा जाना चाहिए। नकली दूध, घी, चायपत्ती, खोवा, तेल, हल्दी, आटा, पनीर व अन्य घरेलू उपयोग में आने वाली खाद्य वस्तुओं की पहचान करने के बाद खरीददारी करने से अपने आपको बीमार होने से बचाया जा सकता है।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह