- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुभकामनाओं के साथ की अपील:
- अपनों की सुरक्षा के लिए कोविड टीकाकरण पर दिया जोर:
- सोशल मीडिया से मिलने वाली भ्रामक जानकारी व फर्जी दावों से भी बचें:
पर्व- त्यौहार अपने घरों पर मनाने की अपील:
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पर्व- त्यौहार अपने घरों पर मनाने के लिए कहा है। घरों पर बड़े आयोजन नहीं करने की और अन्य जगहों पर होने वाले बड़े आयोजनों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही त्यौहार में घर पर आने वाले सभी लोगों द्वारा कोविड टीकाकरण कराया गया हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। किसी भी प्रकार के जोखिम से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण आवश्यक है। मेहमानों के घर आने पर उनसे कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन करने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी साझा नहीं करें:
परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे भ्रामक जानकारी शेयर करने से मना किया है। साथ हीं कहा है कि इससे कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई कमजोर होगी।
फर्जी दावों से भी सुरक्षित रहना है जरूरी:
कोविड टीकाकरण संबंधी कई तरह की गलत सूचनाओं के माध्यम से साइबर अपराधियों द्वारा ठगी भी की जा रही है। हाल ही में व्हाट्सअप पर भेजे जा रहे एक मैसेज में यह दावा किया गया है कि देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की खुशी में भारत सरकार सभी भारतीय यूजर्स को तीन महीने का रिचार्ज फ्री में प्रदान कर रही है। मैसेज में कहा गया है कि अगर आपके पास खास निजी टेलीकाम कंपनी का सिम है तो आप इस आॅफर का लाभ लेने और एक लिंक पर क्लिक करने अपना फ्री रीचार्ज प्राप्त करने के लिए कहा गया है। साथ ही इस ऑफर को एक समय सीमा के अंदर प्राप्त करने के लिए कहा गया है।
गलत सूचनाओं के चक्कर में नहीं पड़े लोग:
भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है। यह दावा पूरी तरह फर्जी है। ऐसे दावों से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए कहा है। किसी को यदि इस प्रकार की सूचना मिलती है तो उसे शेयर करने से बचें।


More Stories
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि