नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के विश्वम्भरपुर गांव में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर के खराब होने से 24 घण्टे से बिधुत बाधित है जिससे उपभोक्ता परेशान है जानकारी के अनुसार विश्वम्भरपुर गांव में लगी ट्रांसफॉर्मर में गरबरी होने की सूचना विधुत अभियंता को दी गई उन्होंने टेक्नीशियन के साथ साथ बिजली मिस्त्री को भेज दिया गया दोनों ने ट्रांसफॉर्मर बदलने की बात जे ई से कही इस पर जे ई ने ट्रांसफॉर्मर खोलकर ले जाने को कहा इस पर ट्रांसफॉर्मर खुलकर चला गया रात भर लोग अंधेरे में रहे सिर्फ एक गलत निर्णय ने सभी उपभोक्ता को परेशानी में डाल दी जबकि होना यह चाहिए था कि खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने से पहले अच्छी ट्रांसफॉर्मर पहले लगाकर पुरानी वाली को ले जाते लेकिन ऐसा नही हो सका अब नई वाली लगती भी है तो 24 घण्टे ट्रांसफॉर्मर चार्ज होगा तब बिजली बहाल होगी अब कई दिनों तक बिजली की संचालन नही हो सकेगा वही विधुत जे ई वैध नाथ प्रसाद ने कहा कि खराब ट्रांसफॉर्मर जाता है तब नयी ट्रांसफार्मर लगायी जाती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा