पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के 15 पंचायतों में पंचायत चुनाव में नामांकन के बाद गुरूवार को चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य पूरा हो गया।ग्राम पंचायतों में जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य,पंच पद पर क्षेत्र पंचायत का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।चुनाव चिन्ह आवंटित करने के लिए हिन्दी वर्णमाला का उपयोग किया गया है। इसमें क्रमवार जैसे जैसे नाम वर्णमाला में बढ़ता गया। प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह मिलता गया। पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों ने चुनाव चिन्ह खरीदना शुरू कर दिया। किसी को इमली तो किसी को धनुष,कन्नी, किसी को चारपाई। इसके अलावा गमला, गदा, खड़ाऊं, त्रिशूल, धनुष, कुल्हाड़ी, केतली जैसे निशान दिए गए हैं। चुनाव चिन्ह मिलने से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई। प्रत्याशी अपने चिन्ह को अधिक से अधिक मतदाताओं के बीच ले जाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने लगे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा