पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के चांद बरवा बाजार पर गुरुवार को शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में नवयुवक दुर्गापूजा समिति द्वारा दुर्गापूजा का शुभारंभ करने के लिए कलश जल बोझी यात्रा निकाली गई।जो मंदिर परिसर से काली स्थान होते हुए बड़वाघाट घोघाड़ी नदी घाट तक गयी और वहां आचार्य अनुराग पांडेय ने यजमान मनोहर सिंह की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोचार कर कलश में जल बोझी की गई। इसमें 1001 कुंवारी कन्याएं शामिल हुई। जुलूस में गाजा-बाजा के साथ हाथी, घोड़ा भी शरीक रहे। मां दुर्गा के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था। जगह जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। कन्याएं कलश को लेकर वापस पूजा स्थल पर पहुंची। पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश प्रतिष्ठापित किया गया पूजा अर्चना की गई। कलश यात्रा को सफल बनाने में धनु प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह,मनन सिंह, रोहित सिंह,लव सिह,रवि सिंह, मनमोहन सिंह, सचिन सिंह, राजेन्द्र सिंह,दीपाश सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा