पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड जदयू अध्यक्ष की अध्यक्षता में मेला बाजार में बनियापुर पिंडरा गांव निवासी जदयू पंचायत अध्यक्ष संजीव शर्मा की सड़क दुघर्टना में मौत के बाद गुरूवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। बनियापुर प्रखंड के पिण्डरा पंचायत अध्यक्ष संजीव शर्मा और उनके पिता राम प्रसाद शर्मा सोमवार को बाइक से बाजार जाने के दौरान दुर्घटना में घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया था जहा इलाज के दौरान जदयू पंचायत अध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन से जिला जदयू में मायूसी छा गई। सूचना मिलते ही मशरक में जदयू परिवार के लोगों ने शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने कहा कि पंचायत अध्यक्ष के स्वर्गवास हो जाने से पार्टी को बड़ा आघात पहुंचा है पार्टी ने एक उर्जावान व अनुभवी युवा साथी को खो दिया है।शोक सभा में शामिल होने वालों में उमेश सिंह, राकेश सिंह,रमन साह, गणेश महतो,मनु सिंह, जितेन्द्र सिंह, विपिन सिंह, रजनीश सिंह ने शोक व्यक्त किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा