राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में पति द्वारा शराब के नशें में पत्नी को दहेज के लिए मारपीट कर घायल कर शादी के समय मिले गहने छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित पत्नी सोनी देवी ने बुधवार की शाम थाना पुलिस में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। सोनी देवी ने बताया की उसकी शादी रंजीत प्रसाद पिता राधा प्रसाद से हुई है। बुधवार को पति द्वारा शराब पीकर नशे में मारपीट करने लगें और बोले की अपने पिता से पचास हजार रुपए दहेज में लेकर आओ अन्यथा तुम्हें घर में रहने नहीं दिया जाएगा और मारपीट कर जान से मारने के लिए गला दबा दिए जिसमें सास पति समेत चार लोग शामिल थे।सभी के द्वारा बोला गया कि यदि रूपये नही लाती हो तो घर में नहीं रखा जाएगा साथ ही शादी में मिले गहने भी छीन लिए गए। थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा