संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)| राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के कन्हौली संग्राम गांव में विद्वत परिषद सह राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष आचार्य चंद्रभूषण पांडेय के आवास पर एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें शारदीय नवरात्र को लेकर तिथि, नक्षत्र, आगमन, गमन आदि महत्वपूर्ण विंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें यह तय हुआ कि 07 अक्टूबर को कलश स्थापन के उपरांत ग्यारह अक्टूबर को बेल निमंत्रण एवं बारह अक्टूबर मंगलवार को नव पत्रिका प्रवेश एवं प्राण प्रतिष्ठा के बाद तेरह अक्टूबर को महानिशा पूजा चौदह अक्टूबर को कुमारी बटुक पूजन एवं हवन पूर्णाहुति के साथ पंद्रह अक्टूबर शुक्रवार को अपराजिता एवं शमी पूजा एवं विदाई का कार्यक्रम संपन्न होगा। बैठक में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश द्विवेदी एवं जिला महासचिव नीलू तिवारी पुजारी अम्बिका स्थान आमी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।साथ ही संगठन के विस्तार पर भी विशेष जोड़ दिया गया। बैठक में सतेंद्र तिवारी, रमण पाण्डेय, सुरेश तिवारी, गणेश मिश्रा, बृज बिहारी मिश्रा, बृजकिशोर मिश्रा, बूटाई बाबा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा