संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)| अगामी 20 अक्टूबर को वाराणसी में होने वाली किसान महापंचायत में भाग लेने के लिये पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) से निकला किसानों का पदयात्रा जत्था गुरुवार को बनियापुर पहुँचा। पदयात्रा जथ्था में हजारों की संख्या में पुरुष महिला किसान शामिल थे।जहाँ बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह के नेतृत्व में कन्हौली उच्च विद्यालय में किसानों के लिये भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई।साथ ही किसानों की समस्याओं पर विधायक द्वारा किसान नेताओं से विस्तृत चर्चा करते हुए स्वयं और पार्टी के स्तर पर भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वशन दिया गया।किसान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सह संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय समिति सदस्य अक्षय कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल को पारित कर किसानों को छला जा रहा है।कांट्रेक्ट फार्मिंग को बढ़ावा देकर सरकार द्वारा कारपोरेट घरानों का सहयोग किया जा रहा है।जिसे किसान काफी बर्दास्त नही करेंगे।किसान नेताओ ने किसान बिल को काला कानून बताते हुए अबिलम्ब वापस लेने के साथ-साथ एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग कर रहे है।जिसको लेकर 20 अक्टूबर को वाराणसी में महापंचायत का आयोजन किया गया है।जत्थे में शामिल किसानों ने बताया कि चंपारण महात्मा गांधी की कर्मभूमि रही है।जहाँ से किसानों ने गांधी जयंती के अवसर पर अपनी मांगों के समर्थन में पदयात्रा शुरू की है।इस दौरान किसान नेताओं ने लखीमपुर खीरी की घटना की तीखी भर्त्सना करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की गई।पदयात्रा में बिहार से अशोक भारत,उत्तरप्रदेश से हिमांशु तिवारी,उड़ीसा से शेषदेव नंदन ,मनौउर अली, राहुल शुक्ला सहित कई राज्यों के किसान प्रतिनिधि शामिल है।किसानों ने भोजन और विश्राम की व्यवस्था के लिये स्थानीय विधायक की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।मौके पर लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के प्रचार्य योगेंद्र पांडेय, बीरेंद्र सिंह बाबा,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर साह,पूर्व मुखिया मनोज सिंह,अधिवक्ता सह विधायक पुत्र ऋतुराज सिंह,राजू सिंह सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण