राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (प्रो अजीत कुमार सिंह)। शारदीय नवरात्र की संघ्या पर भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या का आयोजन एसडीएस कॉलेज, एसडीएस पब्लिक स्कूल व डॉ आरएन सिंह कॉलेज छपरा के संयुक्त तत्वावधान में एसडीएस कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घघाटन प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, प्रो० प्रियेश रंजन सिंह, त्रिभुवन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, मदन सिंह, विनय बिहारी जी, अमित कुमार सिंह तथा महाविद्यालय एवं विद्यायल परिवार के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। महिषासुर वध झांकी कार्यक्रम में माँ दुर्गा बनी निकिता साक्षात दुर्गा नजर आई। आज तेरा जगराता माता…।, डांडिया, ‘नन्हे -नन्हे पांव मेरे, ‘होली खेले मसाने..। में भाव नृत्य को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। मध्य रात्रि तक दर्शक हजारों की संख्या में झूमते रहे। खासकर महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी गई। बताया गया कि भजन संध्या का आयोजन पिछले हन 1997 से लगातार हो रहा है। केवल पिछले वर्ष कोरोना के कारण नहीं हो पाया था। कार्यक्रम में मुख्य कलाकार ज्योति, सुरभि, सृस्टि, शशिकांत, रवि, अतुल, आदित्य, आशुतोष बाबा के गीत पर दर्शक झूम उठे। नृत्य संयोजन नारायणजी, राहुल जी, धर्मेन्द्र जी ने किया तथा संगीत का संयोजन नंदकिशोर मिश्रा, ब्रजकिशोर मिश्रा, सोनू जी, आशीष कुमार एवं रवि जी द्वारा किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा