- अभिलेखों की जांच के बाद सीआई से स्पष्टीकरण मांगा
- बीडीओ से पंचायत चुनाव तैयारी की जानकारी हासिल किया
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एडीएम डॉ गगन कुमार ने एकमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी 29 नवम्बर को नौवें चरण में एकमा प्रखंड के पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों की बीडीओ डॉ सत्येंद्र पराशर से जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद कुछ जरूरी निर्देश भी दिए। इसी क्रम में उन्होंने अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया। जिसमें अनियमितता मिलने पर सीआई से स्पष्टीकरण देने को कही। सीआई द्वारा बताया गया कि 4500 दाखिल खारिज के लिए आवेदन मिले। जिसमें 3400 को अस्वीकृत कर दिया गया। जिस अपर समाहर्ता ने नोटिस जारी करने की बात कही। वहीं हल्का के राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट के बिना ही अपने स्तर से जांच रिपोर्ट सौंप देने पर सीआई पर को कॉज किया। उन्होंने रजिस्टर 2 को लोगों को मुहैया कराने तथा उसमें पारदर्शिता सामने लाने की बात कही। अपर समाहर्ता ने दलित, महादलित, पिछड़ी व अति पिछड़ी जाति के लोगों के लिए रैन बसेरा के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर बीडीओ डॉ. सत्येंद्र पराशर, सीओ कुमारी सुषमा के अलावा प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद रहे।



More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन