राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। बिहार विधानसभा सत्तारुढ़ दल के उपमुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, बिहार प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री विक्कू भाई दलसानी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव नारायण प्रसाद समेत अन्य नेताओं का भव्य स्वागत किया गया। सभी लोग गोपालगंज जिले के नवनिर्मित डुमरिया छठ घाट उद्घाटन एवं कार्यक्रम समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तरैया में सभी अतिथियों का विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में फूल-मालाओं और अंगवस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से चल रहे सेवा ही समर्पण अभियान के तहत कार्यक्रम समापन दिवस 7 अक्टूबर गुरुवार को जिलेभर के भाजपाईयों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से पीएम मोदी को कोविड काल में किए गए कार्यो के लिए आभार जताया। तरैया विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में भाजपाईयों ने करीब एक हजार से अधिक पोस्टकार्ड पर पीएम मोदी के प्रति आभार संदेश लिखकर भेजा। विधायक जनक सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए आभार संदेश लिखा। उन्होने कहा कि कोविड 19 में पूरा विश्व त्रस्त था। ऐसे समय में भारत की इतनी बड़ी आबादी को र्धैयपूर्वक कोरोना से बचाने व लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बहुत आभार, कोरोना काल में मुफ्त अनाज, ऑक्सीजन प्लांट, वैक्सीन निर्माण समेत कई कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ। कहा कि दो तरह का वैक्सीन देश में निर्माण कर लोगों को नि:शुल्क देने का कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में किया गया। पीएम मोदी का कार्यकाल इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। मौके पर भजपा के वरिष्ठ नेता गंगेश्वर सिंह, ओमप्रकाश सिंह बबुआ, डॉ त्रिलोकीनाथ सिंह, योगेंद्र सिंह कुशवाहा, उपेंद्र सिंह, डॉ मेवालाल सहनी, गुड्डू सिंह कुशवाहा, शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा, कौशल सिंह, सुरेश सिंह समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन