विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव भिट्ठी गाँव के 14 वर्षीया युवती की ठनका से हुई मौत मामले में शोकाकुल परिवार से मिल कर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। विकासशील इंसान पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार महतो ने गुरुवार को प्रदेश विभिन्न जिलों में वज्रपात की कहर से कुल 83 लोगों की मौत पर शोक जताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त किया है। साथ ही बनियापुर प्रखंड के तख्त भिट्ठी गाँव के हरेराम महतो के 14 वर्षीया पुत्री रबिता कुमारी की ठनका से मौत के मामले में शोकाकुल परिवार से मिल कर आश्वासन देते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। वही अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम से दूरभाष पर बात कर आपदा प्रबंधन की राशि पीड़ित परिवार को यथाशिघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।इस दौरान प्रदेश सचिव ने बिहार सरकार से अपील करते हुए कहा की निजी शिक्षण संस्थान में कार्य करने वाले सभी कर्मियों एवं छोटे स्तर के मजदूरों को लॉकडाउन के कारण खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है।लोग रोजी रोटी के लिए लोग तरस रहे हैं।ऐसे में सरकार से इन सभी शिक्षकों एवं मजदूरों को जो कि निजी संस्थानों में काम कर रहे हैं उनको दैनिक भत्ता देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को देखते हुए सुविधा उपलब्ध करवाई जाए जिससे कि इस वैश्विक महामारी के दौर में उन्हें भूख से मरना ना पड़े। फिलवक्त जिस प्रकार से मंदिर,मस्जिद एवं गुरुद्वारों को सोशाल डिस्टेंस मेंटेन का ख्याल रख कर खोलने का आदेश दिया गया है उसी प्रकार छोटे कोचिंग और शिक्षण संस्थान को भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख कर खोलने का आदेश दिया जाए। जिससे कि उन लोगों का परिवार चल सके।
मौके पर धर्मेन्द्र बैठा, नवलकिशोर सिंह, समाज सेवी विक्रम चौधरी, शिक्षक इंद्रजीत महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा