राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। दुर्गा पूजा व दशहरा के अवसर पर लगने वाले मेला को लेकर शनिवार को थाना परिसर में क्षेत्र के समस्त दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता सीओ अखिलेश चौधरी ने की। इस दौरान सीओ अखिलेश चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार दुर्गापूजा मनाया जाएगा। मेला के आयोजन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार मंदिर परिसर में पंडाल अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करना है। डीजे व ध्वनि विस्तारण यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाएगा।पूजा स्थल पर अनावश्यक भिड़ नहीं लगाए।सभी मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करेंगें। साथ ही सभी पूजा पंडालों एवं विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाए। बैठक में अंचलाधिकारी अखिलेश चौधरी व एसआई भरत प्रसाद, रामविनय सिंह, संजय कुमार सुमन के अलावे भाजपा नेता अर्जुन सिंह, संजय चौबे, पूर्व मुखिया राजेंद्र राय, अख्तर हुसैन, मुख्यपार्षद प्रतिनिधि विनोद दास, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता, मुखिया अनिल साह, मो मकसूद, विनय शर्मा, बोलबम राय, अभिषेक कुमार, राहुल सिंह, मंतोष यादव, मिथलेश महतो सहित दर्जनों दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा