अंतराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस पर स्थानीय थाना प्रशासन नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया
संजय कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। अंतराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस पर स्थानीय थाना परिसर में थनाध्यक्ष नीरज मिश्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। वहीं नशा मुक्ति वृक्ष लगाने के बाद पुलिस-कर्मियों ने नशा नही करने और न लोगों को करने देने की शपथ ली। थनाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी के बाद घरों में लौटी खुशहाली व शांतिपूर्ण वातावरण को बिगड़ने नही देंगे। लोगों को जागरूक करने के साथ हीं पुलिस अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन के प्रति संकल्पित है। मौके पर गयूर अली असद श्याम किशोर यादव भरत मांझी तथा मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे। वहीं दाउदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। मौके पर उमेश पांडेय, अशोक सिंह, बली लोहरा, बिजेंद्र प्रसाद यादव, शिव पूजन सिंह, ललन कुमार समेत सभी पुलिस-कर्मी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा