राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दुर्गा पूजा को लेकर मांझी थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं दाउदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम की अध्यक्षता में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें विशेषकर नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि एवं पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए। दोनों थानाध्यक्षों ने लोगों से आग्रह किया कि दुर्गा पूजा हर हाल में शांतिपूर्वक व भाईचारा के वातावरण में मनाने में सहयोग करें। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि अगर पूजा पण्डाल पर डीजे बजा और आर्केष्ट्रा का प्रोग्राम हुआ तो उसका जिम्मेवार समिति को मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों, शराबियों व धंधेबाजों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने कहा किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो प्रशासन को तुरंत सूचना दें ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके। मांझी की बैठक में मनोज सिंह, सुमन साहनी विजय यादव, दीपक मिश्रा, दिलीप चौधरी, सरल माँझी, सिकन्दर यादव, अनिल यादव, अभय नारायण सिंह, मिन्टू यादव, विनय गुप्ता धीरज कुमार समेत दाउदपुर की बैठक में समिति के दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा