राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के शामपुर गांव निवासी व समाजसेवी राजद नेता मुरारी प्रसाद सिन्हा का शुक्रवार को पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया। दिवंगत स्व. सिन्हा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। अचानक उनका अत्यधिक तबियत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उन्हें पटना के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह में उनकी निधन हो गई। उनकी निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र भर में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी निधन पर कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट किया। शनिवार को नारायणी तट स्थित सगुनी घाट पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में तरैया के पूर्व विधायक मुन्द्रिका प्रसाद राय समेत राजद के कई नेता शामिल हुए तथा उन्हें नमन आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक श्री राय ने कहा कि दिवंगत स्व. सिन्हा हमेशा से समाज में सेवा भाव से समर्पित रहे हैं और वे राजद के सक्रिय सिपाही के रूप में कार्य किये हैं। उनके निधन से सामाजिक जगत को काफी क्षति हुई है। उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालो में पूर्व विधायक मुन्द्रिका प्रसाद राय, जदयू नेता सह तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, पूर्व मुखिया वीर बहादुर राय, विजय राय, रामजी रौशन, मनोज राय, शिक्षक अशोक लाल, अनु लाल श्रीवास्तव, पत्रकार रंजन श्रीवास्तव, बिहारी लाल, नीरज कुमार श्रीवास्तव, समेत अन्य लोगों का नाम शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा