राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में चल रहे पंचयात चुनाव के तृतीय चरण में रविवार को मतगणना का कार्य आरम्भ हुआ जिसमें गड़खा प्रखण्ड से जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए बहुत से प्रत्याशी विजयी हुए। गड़खा प्रखण्ड के विजयी सभी प्रत्याशियों को सारण स्थानीय प्राधिकार पद के एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने जीत की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के जीते हुए जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पंचायत का विकास अपने अंतिम शिखर तक पहुंचेगा। एक छोटे कार्य से लेकर बड़े-बड़े कार्य करने की क्षमता त्रिस्तरीय पंचायतों के हाथों में होता है। वहीं श्री रंजन ने तृतीय चरण के चुनाव एवं काउंटिंग शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा