बारिश के मौसम में वज्रपात की संभावना बढ रही है सावधानी बरतें – मुखिया संगम बाबा
- तरैंयाँ प्रखंड के दर्जनों गाँवों में मुखिया संगम बाबा का जनसम्पर्क अभियान
- तरैंयाँ,पानापुर व इसुआपुर के दर्जनों गाँवों में घर-घर पहूँच बेटियों की शादी में मुखिया ने किया सहयोग
तरैया/पानापुर/इसुआपुर (सारण):- आए दिन कोरोना से हम सभी परेशान हैं इसी बीच बारिश का मौसम होने के कारण वज्रपात होने की संभावना बढ़ रही है जिससे बचाव के लिये हम लोगों को सावधानी बरतनी होगी । जब भी बारिश हो और बिजली कड़के तो जरूरत ना हो तो मोबाइल फोन, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों आदि का प्रयोग ना करें। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ विधानसभा क्षेत्र के गाँवों में लोगों से जनसम्पर्क के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड में पचभिण्डा के राजेन्द्र सहनी, भटौरा के सुकेश माँझी, चैनपुर खराँटी के मुन्नीलाल महतो व पानापुर प्रखंड में बिजौली गाँव के देवचन्द नट, राधा महतो, शम्भू राय व इसुआपुर प्रखंड में चकहन के सुनील राय, अमरदह के शत्रोहन सिंह, अफजलपुर के जगु महतो, उसुरी कला के अवधेश गिरि, डोईला के बाबूलाल राय, शुम्भा के स्व० विश्वनाथ शर्मा, सहवाँ के सुरेश साह, डुमरी छपियाँ के दशरथ साह, इसुआपुर गाँव के शैलेश नट, महेश नट, शिवलाल गिरि की लङकी की शादी में घर-घर पहूँच राशन-कपङे व नगद रुपये देकर सहयोग किया । वहीं सढवारा के मृतक असर्फी साह के परिजनों को भी सहयोग किया । मौके पर अमरदह अनील सिंह, चकहन राजदेव राय, मनीष राय, भटौरा विवेक रोहित सिंह, बिजौली मुकेश राय, विकास यादव, इसुआपुर ब्रजभूषण पंडित, उसुरी कला मुकेन्द्र गिरि, अजीत सिंह कुशवाहा, छपियाँ अंकुश पासवान, गोलू सिंह, मुल्तान मौजूद थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा