सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने निकाला आक्रोश मार्च
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। प्रखंड के फुचटी कला पंचायत के मानिकपुर वार्ड संख्या एक पूरब टोला कुम्हार व कमकर टोली में सड़क नहीं बनाने के विरोध में ग्रामीण शंकर दयाल के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार के ऊपर पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और महादलित समाज के लोगों को ठगने का आरोप लगाया गया। कहा गया कि इस बार अगर सड़क नहीं तो वोट नहीं देने की आवाज बुलंद की गई। आक्रोश मार्च में महावीर सिंह, पारस सिंह, डा.नयन पंडित, विश्वनाथ सिंह, वंशी प्रसाद, जय गोविंद पंडित, श्रवण पंडित, रामप्रसाद, रामदुलार प्रसाद, कमल देव प्रसाद, बिहारी प्रसाद, तुलसी प्रसाद आदि शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा