उचकागांव प्रखंड में आकाशीय बिजली से मौत मामले में दोनों मृतकों के परिजनों को सीओ ने दिया चार-चार लाख का मुआवजा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)। प्रखंड के नौतन हरैया और लुहसी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हुए मौत मामले में सीओ रामबचन राम द्वारा घटना के 24 घंटे के अंदर दोनों मृतकों के घरों पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए का सरकारी मुआवजा देकर दोनों परिवारों पर लगे दुखों के गांव पर कुछ मरहम लगाने का कार्य किया है। गुरुवार की सुबह आई मूसलाधार बारिश के दौरान अपने खेतों में गए दोनों लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह नौतन हरैया गांव के स्वर्गीय बिकाऊ मियां के 42 वर्षीय बेटे अब्दुल अजीम अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने खेत की मेड को कुदाल से सीधा करने के लिए गए हुए थे। जबकि लुहसी गांव के रामदास चौधरी के 20 वर्षीय बेटे कृष्णा कुमार गांव के चंवर में स्थित रसौती डीह के पास अपने खेत में गुरुवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद खेत में लगे पानी को देखने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान दोनों लोगों की आकाशीय बिजली गिरने के दौरान घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद से जहां एक तरफ अब्दुल अजीम की पत्नी मुन्नी खातून के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। उन्हें अपने जवान चार बेटियों की शादी की और बेटे को विदेश कमाने के लिए भेजने के खर्च की चिंता सताने लगी थी। जबकि लुहसी गांव के कृष्णा कुमार की मौत के बाद उनके पिता रामदास चौधरी और मां सुनीता देवी के सारे सपने चकनाचूर हो गए थे। इस दौरान सीओ रामबचन राम द्वारा सरकारी स्तर पर आपदा राहत कोष से दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के चेक देकर उन्हें मिले दुखों के घाव पर कुछ मरहम लगाने का काम किया है। इस दौरान सीओ ने जहां एक तरफ नौतन हरैया गांव के मृतक अब्दुल अजीम की पत्नी मुन्नी खातून को चार लाख रुपए का चेक सौंपा। वहीं दूसरी तरफ लुहसी गांव के मृतक कृष्णा कुमार के पिता रामदास चौधरी को चार लाख रुपए के मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास