पृथ्वी दिवस पर पंचायतों में लगाए जाएंगे 12 हजार पौधे : मनरेगा पीओ
- जेई, पीटीए, बीएफटी तथा पीआरएस के साथ हुई बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (फुलवरिया)- प्रखंड के बारहों पंचायत में पृथ्वी दिवस पर बारह हजार पौधे लगायें जायेंगे . जिसको लेकर मनरेगा कर्मियों के साथ एक आवश्यक बैठक कर सभी मनरेगा कर्मियों को इसके तैयारी के लिए दिशानिर्देश दिया गया ।उक्त बातें मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी भागिरथ प्रसाद साह ने शुक्रवार को मनरेगा भवन के सभागार में मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक के दौरान कहीं.सभी कर्मियों को पीओ श्री साह ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस के अवसर पर बारहों पंचायत में 12 हजार पौधे लगाना है. इसके लिए सरकारी व गैर सरकारी भूमि को चिन्हित कर ससमय उसकी रिपोर्ट कार्यालय को सौंपे ताकि उस पर कार्यवाही शुरू की जा सके । उन्होंने कहा कि पौधों की रखरखाव व देखभाल के लिए एक-एक वन पोषक को प्रतिनियुक्ति किया जाएगा. इतना ही नहीं बैठक में उपस्थित मनरेगा कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाई कि जायेगी. उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में भी अगर कोई पौधा लगाना चाहता है वहां भी पौधा लगाया जा सकता है . बरसात के मौसम में पशु पालको के लिए पशु शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड तथा सूअर शेड के अलावे वर्मी कपोस्ट पर विशेष जोर दिया जा रहा है . इसके पशु आधार कार्ड तथा दो फोटो के साथ आवेदक ऑनलाइन कर दे.इसका लाभ सबसे पहले एससी , एसटी घुमंतू जनजाति ,गरीबी रेखा के निचे जिवन यापन करनेवाले दिव्यांग परिवार ,भूमि सुधार तथा इंदिरा आवास के लाभार्थियों को ही दिया जायेगा . मौके पर कनीय अभियंता अशोक कुमार पासवान, पीटीए राकेश रंजन, बीएफटी संतोष कुमार यादव, पीआरएस संजय कुमार राम, जयमाला कुमारी, इंद्रजीत कुमार शर्मा, संदीप कुमार, राहुल कुमार सिंह सिकन्दर कुमार शर्मा तथा संतोष कुमार सहित सभी मनरेगा कर्मी उपस्थित रहे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास