प्रखंड क्षेत्र में धीरे-धीरे पांव पसारने लगा कोरोना का संक्रमण
- मिला एक और कोरोना संक्रमित मरीज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)- प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे पांव पसारता जा रहा है। जिससे आम लोगों में दहशत फैल गया है। शुक्रवार को भी प्रखंड के धर्मकता गांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला। बताया जा रहा है कि 24 जून को 75 प्रवासियों का सैंपलिंग जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें शुक्रवार को एक प्रवासी का रिपोर्ट पॉजिटिव निकला। जो विगत 21 जून को दिल्ली से अपने गांव आया हुआ था। वह अपने रिश्तेदार के घर भी गया हुआ था। शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को जिला स्तरीय आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया। बता दें कि इसके पहले भी प्रखंड क्षेत्र के धनौती,रसौती एवं बगही में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिसको देखते हुए प्रखंड के लोगों में भय का माहौल बढ़ता जा रहा है। साथ ही कंटेनमेंट जोन से प्रवासियों का आने का सिलसिला जारी है। जिसको देखते हुए संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह