नवादा परसौनी में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में तेरह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)- थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में दोनों पक्षों के प्राप्त आवेदन के आधार पर 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में एक पक्ष के मोहम्मद कमरान के आवेदन पर गांव के बुचन मियां, उनके बेटे भागेलु मियां, रफी अहमद, जीतन मियां, अब्दुल्ला मियां सहित सात लोगों के विरुद्ध वहीं दूसरे पक्ष के रफी अहमद के आवेदन पर गांव के हजरत मियां, कमरान मियां, साकिर मियां, नजरे आलम, फखरे आलम सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब