राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्यों ने तृतीय वर्षगांठ पर जंगल प्लांट की शुरुआत कर शहर के लिए एक अनोखा मॉडल पेश किया है। मौना-साढा स्थित चंद्रावती पैलेस में रविवार को देर रात्रि तक संस्था की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा क्रांति रोटी बैंक के इंटरनेशनल ब्रांड एंबेसडर देवजानी मित्रा, सोनालिका पंजा, सोनालिका सिन्हा, ई विजय राज, नेशनल एंबेस्डर एक्टर्स वैष्णवी, मधु मंजरी, आरजेडी नेत्री मधु मंजरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं संस्था के अध्यक्षा आकृति रचना, उपाध्यक्ष नीतू गुप्ता, महासचिव राखी गुप्ता ने जंगल प्लांट का उद्घाटन किया। जबकि बिहार चाइल्ड मॉडलिंग का उद्घाटन कोलकाता अध्यक्षा दिवा मॉडल 2014 के विजेता प्राची पांडेय, 2021 मॉडल संस्था के पटना अध्यक्षा मीतू राणा ने किया।
छपरा से सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों में मिंटूआ भोजपुरीया नाम से चर्चित कामेडी कलाकार को युवा क्रांति रोटी बैंक ने सम्मानित किया। सलाहकार वरुण प्रकाश, संरक्षक अरुण पुरोहित, विजय मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने अतिथियों को सम्मानित किया। मालूम हो कि पिछले 3 सालों से युवा क्रांति रोटी बैंक ने शहर में जरूरतमन्दों के बीच प्रतिदिन सुबह -शाम भोजन कराने का जो बीड़ा उठाया है, वह मनावता की एक बड़ी कड़ी है। नेशनल इंटरनेशनल ब्रांड एंबेसडर ने कहा कि इस तरह के कार्य में समाज और प्रशासन को हर संभव सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करनी चाहिए। ताकि समाज के अंतिम पायदान के लोगों को जीवन गुजारने के संकट को दूर किया जा सके।संस्थापक ई. विजय राज, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, रविन्द्र कुमार, सलाहकार सुधाकर प्रसाद ने देश के विभिन्न राज्यों से आये अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में मार्गदर्शक कुंती देवी, दमयंती प्रसाद, अध्यक्षा आकृति रचना, संरक्षिका नीतू गुप्ता, बिंदिया जयसवाल,पटना अध्यक्षा मीतू राणा, मधु मंजरी, देवजानी मित्रा, सोनालिका पंजा, सोनालिका सिन्हा, एक्ट्रेस वैष्णवी, कृष्ण कुमार वैष्णवी व अन्य मौजूद थे।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी