राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। मंगलवार को सप्तमी तिथि में छपरा शहर के नगरपालिका चौक, गांधी चौक, मौना चौक, सांढा, गुदरी बाजार, भगवान बाजार, दिघवारा, आमी, सोनपुर, तरैया, मशरक, एकमा बाजार, रसुलपुर, परसागढ़ बाजार सहित विभिन्न गांवो में मां दुर्गा की पूजा पंडालों में बनी देवी देवताओं की प्रतिमाओं के पट खुल गये। इसके पहले वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई। पट खुलते ही श्रद्धालुओं की काफी संख्या में दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। एकमा बाजार में दुर्गा स्थान, स्टेट बैंक के समीप कैलाशपुरी, स्टेशन परिसर, डाकघर के समीप, हंसराजपुर, बस स्टैंड, सोनारपट्टी सहित राम-जानकी मंदिर नचाप, ताजपुर, महमदपुर आदि दर्जनों गांवों व बाजारों के माँ दुर्गा की पंडालों में भक्तो ने पूजा अर्चना कर माँ दुर्गा से आशीर्वाद लिया। वहीं पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त नजर आयी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी