संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। महाअष्टमी के अवसर पर बुधवार को माता के आठवें स्वरूप महागौरी के पूजन को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों की भाड़ी भीड़ पूजा पंडालो में उमड़ी रही। मुख्यबाजार बनियापुर स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में त्रिपुरा के प्रसिद्ध माँ कल्याणी मंदिर के प्रतिरूप में निर्मित भव्य पूजा पंडाल में बिराजमान माता की प्रतिमा के दर्शन को लेकर पुरे दिन भक्तो का ताँता लगा रहा।लोगो की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे। प्रखण्ड के अलग-अलग पूजा पंडालो के समीप उमड़ी भीड़ को नियंत्रण और व्यवस्थित करने को लेकर बनियापुर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, सहाजितपुर थानाध्यक्ष रामयश राय एवं अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम पूरे दिन पुलिस बल के साथ गस्ती में जुटे रहे। साथ ही श्रद्धालु भक्तो को दर्शन-पूजन में किसी तरह की कोई परेशानी न हो को ध्यान में रख पूजा समिति के सदस्य भी पूरी सक्रियता के साथ जुटे है। इधर कन्हौली संग्राम स्थित मंशापूर्ण बुढ़िया माई परिसर में बने पूजा पंडाल एवं माता के दर्शनार्थ भक्तों की भीड़ सुबह से ही जुटी रही। अष्टमी के अवसर पर माता के जयघोष और दुर्गा शप्तशती के अनवरत सस्वर पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा