नई दिल्ली, (एजेंसी)। केरल के एक शहर कोट्टायम से बड़ी ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है। अग्रेंजी अखबार ळडक में छपी एक खबर के मुताबिक, चलती ट्रेन से गिरकर 10 साल के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मलपुरम मम्बडपल्लीपदम के मूल निवासी कंदनथोटका सिद्दीकी के बेटे ईशान के रूप में हुई है।बता दें कि हादसा सोमवार रात 11.30 बजे हुआ जब बच्चे ने ट्रेन के निकास द्वार को गलती से शौचालय का दरवाजा समझ लिया और गेट को खोल दिया जिससे उसकी पकड़ छूट गई और वह बाहर गिर गया।
परिजन ने जल्दी से चेन खींचकर ट्रेन को रोका। पटरियों के किनारे की गई तलाशी में स्थानीय लोगों और परिवार को बच्चे का मृत शरीर मिला। ईशान की कोचुवेली-नीलांबुर रोड राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर मौत हुई और घटना तब हुई जब ईशान तिरुवनंतपुरम में एक शादी में शामिल होने के बाद अपने परिवार के साथ लौट रहा था। परिजनों के मुताबिक, ईशान ने गलती से शौचालय के दरवाजे की जगह एग्जिट का दरवाजा खोल दिया था। हालांकि ट्रेन रुकने के बाद लड़के को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली