राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/सारण (मनींद्र नाथ सिंह)। दिघवारा नगर पंचायत में हनुमान मंदिर पूर्वी ढाला दिघवारा परिसर में गुरुवार की शाम फेस मास्क लगी नव दुर्गा की छोटी छोटी बच्चियों के द्वारा जीवंत झांकी की प्रस्तुति के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया। रामजंगल सिंह महाविद्यालय दिघवारा के संस्थापक सचिव व समाजसेवी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन लगभग तीन दशक से दशहरे के मौके पर होते आ रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, मनोज सिंह, डॉ. एसके सिंह, कुमारी प्रभा, पप्पू सिंह, पत्रकार केके सिंह सेंगर, मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना, कृष्णकांत सिंह, रविंद्र सिंह, विजय भूषण, सुरजीत सोनू, प्रियरंजन सिंह, उप प्राचार्य जॉर्ज, प्रियरंजन सिंह, गोलू, आशीष, सन्नी, अमूल्य, रोबीन, अंशु, विकास, अमित, विक्की, अन्नु, बुल्ली, तुली, हर्ष आदि सहित पूजा आयोजन समिति के सदस्य व क्षेत्रीय श्रद्धालु मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा