गड़खा के मुबारकपुर चवँर सरेह के पोखरा में मिली क्षत विक्षत शव, चौकीदार के बयान पर दर्ज हुआ एफआईआर
गड़खा(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुबारकपुर चवँर सरेह के पोखरा में मिली हत्या कर क्षत विक्षत शव मिलने के मामले में पिरौना गांव निवासी चौकीदार राजकुमार महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा कि शुक्रवार सुबह में ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि मुबारकपुर सरेह के पोखरा में बोरा में बांधा हुआ लाश पानी के ऊपर तैर रहा है। तब मैं मुबारकपुर सरेह के पास पहुंचा तो देखा कि वहां पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित है और सरेह के पोखरा में बोरा में बांधा हुआ लाश पानी में तैर रहा है। इसकी सूचना गड़खा पुलिस पदाधिकारियों को फोन से दिया।पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा पोखरा में तैर रही लाश को बाहर निकालकर खोलकर देखा गया तो एक महिला का शव था। जिसका सिर धड़ से अलग दोनों हाथ दोनों पैर नहीं था। अगल-बगल पानी में देखा गया तो बिना बाल का सिर मिला परन्तु हाथ और पैर नहीं मिला। ऐसा लगता है कि तीन-चार दिन पहले हत्या कर लाश को छुपाने के उद्देश्य से पानी में लाकर फेंका गया। लाश की पहचान नहीं हो पाई है। निर्मम हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया है। थानाध्यक्ष द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मुजफ्फरपुर के टीम द्वारा शनिवार को दिन भर शव के हाथ और पैर ,हत्या में उपयोग हथियार को ढूंढने की कोशिश की गई। परंतु नहीं मिल पाई।वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस मामले में एक अभियुक्त को हिरासत में ले चुकी है एवं शव के हाथ और पैर भी मिल गई है तथा हत्या में उपयोग किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि पुलिस द्वारा इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा अनुसंधान की बात कही जा रही थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा