शराब बंदी में भी गोपालगंज से 40 लाख की शराब के साथ ट्रक जब्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज- बिहार राज्य पूर्ण रूप से शराब बंदी है फिर भी शराब की तस्कर के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते रहते लेकिन पुलिस ने नाके चने चबाने पर मजबूर कर दिया शराब तस्करों को शनिवार की सुबह गोपालगंज के कुचायकोट क्षेत्र के अंतर्गत बलथरी चेकपोस्ट पर शनिवार सुबह एक ट्रक स्थानीय पुलिस द्वारा पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में हरियाणा निर्मित और ‘केवल हरियाणा में विक्रय हेतु’ मार्का वाली ‘कैसीनोज प्राइड’ ब्रांड की शराब लदी हुयी थी
उत्पाद विभाग गोपालगंज जनपद द्वारा इस प्रकरण में कारवाही की जा रही है। उत्पाद विभाग द्वारा किये गए आकलन के अनुसार ट्रक में लगभग 40 लाख रुपये कीमत की शराब मौजूद है। उत्तर प्रदेश – बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब तस्करी कोई नयी बात नहीं है। बिहार में शराब बंदी के साथ ही अन्य प्रचलित तश्करी योग्य वस्तुओं में शराब भी जुड़ गया। समय-समय कुचायकोट पुलिस और उत्पाद विभाग ने अभियान चला कर ऐसे मामलो को रोका जा रहा है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब