राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। छपरा शहर सहित जिले भर में दुर्गा पूजा मेला चरम पर पहुंच गया है। देवी गीतों व दुर्गा सप्तशती पाठ सहित हवन-पूजन से गुरुवार को वातावरण भक्तिमय हो गया है। छपरा शहर के नगरपालिका चौक, गांधी चौक, गुदरी वह भगवान बाजार सहित दिघवारा, एकमा, रिविलगंज, मांझी, कोपा नगर पंचायत बाजारों के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा सहित अन्य सभी देवी-देवताओं के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु भक्तों की खुब भीड़ उमड़ रही है। वहीं लगभग सभी पंडालों में सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन के निर्देश का असर भी नजर आया। वहीं श्रद्धालुओं में काफी उत्साह के बीच परिवार के साथ पंडालों में मां के दरबार में दर्शन किए।
उधर एकमा बाजार के दुर्गा स्थान में मां दुर्गा के दरबार के अलावा नया बाजार के कैलाश पुरी में शिव परिवार, ब्लॉक रोड में डाकघर के समीप शिव-पार्वती द्वार, स्टेशन परिसर में महाराज पूजा समिति, पुरानी बाजार के महावीर स्थान, मांझी रोड में काली स्थान के समीप, बस स्टैंड, परसागढ़ मोड़ के समीप, परसागढ़, रसूलपुर बाजार, राम-जानकी मंदिर नचाप, ताजपुर, महमदपुर, दाउदपुर, गड़खा, मशरक, लहलादपुर सहित अन्य स्थानों के पूजा-पंडालों में भव्य साज-सज्जा के बीच माता दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की भव्यता आकर्षक का केन्द्र बनी हुई हैं। श्रद्धालुओं भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन, आरती व देवी जागरण के माध्यम से शक्ति स्वरूपा माता की उपासना व अराधना की जा रही है। उधर पुलिस प्रशासन, एकमा प्रखंड, अंचल व नगर पंचायत प्रशासन, बिजली आपूर्ति विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के भी अधिकारी व कर्मी सजगता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने में जुटे हैं। उधर तरैया, पानापुर, परसा, सोनपुर, आमी स्थित अम्बिका भवानी मंदिर सहित श्री महावीर मंदिर दुर्गा पूजा समिति नकटी देवी रोड दिघवारा, दुर्गा पूजा समिति अंबेडकर चौक दिघवारा, दुर्गा पूजा समिति हेमतपुर पेट्रोल पंप दिघवारा, दुर्गा पूजा समिति आर्य मंडल क्लब राय पट्टी, दुर्गा पूजा समिति माल गोदाम, दुर्गा पूजा समिति सब्जी मंडी दिघवारा हनुमान मंदिर पूर्वी ढाला व धर्मशाला स्थित पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा